भारत ने पाकिस्तान को सौंपे बर्बरता के पुख्ता सबूत, ठोस कार्रवाई करने को कहा

सैनिकों की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत करने के मामले में भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से कहा कि उसके पास खून के नमूने हैं जो साबित करते हैं कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पार कर जवानों की हत्या की और फिर लौट गए.

भारत ने इस बाबत पाकिस्तान को ये सबूत सौंपे दिए हैं. पाकिस्तान ने इस घटना में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा था कि भारत को इस मामले में 'कार्रवाई योग्य साक्ष्य' देने चाहिए. भारत ने सबूत देने के साथ पाकिस्तान से इस घटना के संबंध में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

विदेश सचिव गोपाल बागले ने कहा कि नाले के करीब से मिले खून के सैंपल से स्पष्ट है कि हमलावर वापस पाकिस्तान की ओर गए. ये तय है कि हमलावर पाकिस्तान से ही आए. हम कोई भी बात बिना पुख्ता सबूत के नहीं कहते हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं.

विदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर भारतीय जवानों के साथ हुए बर्बरता के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि 1 मई को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना शामिल है.

कश्मीर के पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में सोमवार को सेना के नायक सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था.

Leave a Reply