माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी ये सुविधा

कश्मीर : देश-विदेश से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा आते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भैरव घाटी से भवन तक केबल कार यानि रोप वे योजना पर काम शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस रोपवे परियोजना की कुल लागत 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस रोपवे की कुल लंबाई 375 मीटर होगी। इसके जरिए 1 घंटे में 1400 किलो सामान को ले जाया व लाया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक इस परियोजना का काम पूरा हो जाएगा।

 

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई जाएंगी 100 वॉटर ए.टी.एम. मशीने

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 100 वॉटर ए.टी.एम. मशीने भी लगाने जा रही है। श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को आर.ओ.युक्त शुद्ध पानी नि:शुल्क उपलब्ध करवाएगी। आने वाले तीन महीनों में 10 वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे उसके बाद वॉटर एटीएम की परफॉर्मेंस को देखने के बाद 100 एटीएम और लगाए जाएंगे। मौजूदा स्थिति में बोर्ड प्रशासन द्धारा लगाए गए वॉटर कूलारों से श्रद्धालु भवन मार्ग पर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

Leave a Reply