श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

सूरजपुर। आचार्य परम पूज्य श्री विनोद प्रसाद शर्मा (शास्त्री) जी महाराज सतना के मुखारविंदु से  कृष्णपुर (कलुआ) जिला- सूरजपुर (छ.ग.) में आज भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद्भागवत कथा की शुरुआत हुई । कलश यात्रा की शुरुआत श्री धरणीधर शर्मा के निज निवास से ग्राम के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी जहां जगह -जगह पर बैंड बाजे एवं आतिशबाजी के बीच स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में भारी मात्रा में माताएं, बहने एवं भक्त जन शामिल हुये।
कथा 5 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रतिदिन शायन 3 से 7 बजे तक आचार्य श्री विनोद शर्मा जी (शास्त्री) व उनके सह कथावाचकों के मुखार बिन्दु से श्रवण कराया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्री धरणीधर शर्मा , श्री ठाकुर दत्त शर्मा, सर्व श्री पौराणिक शर्मा,  शेषनारायण, अजय शर्मा , विनोद( बब्लू) शर्मा ,मुकेश शर्मा ,आनंद शर्मा, राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, अमन शर्मा,कुशाग्र शर्मा, धर्मेन्द्र दुबे, जितेन्द्र दुबे, डॉ बाला ,डॉ प्रधान, डॉ राणा तिवारी ,प्रकाश शर्मा, ब्रजेश शर्मा,अनुज शर्मा, संजय शर्मा, व अमृत सिंह सरपंच, गोपाल शर्मा व परिवार व मित्रगण शामिल हुये। गौरतलब है कि श्रीमद्भागवत महापाठ के अंतिम दिन 12 फरवरी 2018 को ब्राह्मण भोज व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है जिसमें प्रमुख श्रोता श्री धरणीधर शर्मा एवं श्री मती कृष्णा शर्मा नें श्री भद्भाग्वद महापुराण के श्रवण एवं प्रसाद ग्रहण करनें की अपील कि है।

Leave a Reply