कलेक्टर ने किया ओला प्रभावित गांवों का भ्रमण

नरसिंहपुर । कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गुरूवार को जिले के ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का सघन भ्रमण किया। उन्होंने खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और किसानों व ग्रामीणों से चर्चा की। श्री सक्सेना ने ओलावृष्टि से हुई क्षति के आंकलन के लिए सर्वे करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने करेली तहसील के ग्राम कोसमखेड़ा, नानोरी एवं खिरिया और गाडरवारा तहसील के ग्राम इमलिया, कल्याणपुर, चांदनखेड़ा, डंगहा टोला एवं खला मौजा का भ्रमण किया। उन्होंने खेतों में गेहूं, चना, मूंग की फसलें देखी। उन्होंने ओलावृष्टि और इससे फसलों को हुये नुकसान के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले से फसल नुकसानी के बारे में पूछा।
श्री सक्सेना ने खेत में काटकर रखी गेहूं व चने की फसलों का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने चांदनखेड़ा के डंगहा टोला में नन्हेलाल धानक से ओलावृष्टि के बारे में पूछा। नन्हेलाल ने बताया कि उनके घर के छप्पर के कुछ देशी खपड़े ओलावृष्टि से फूट गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान एसडीएम महेश कुमार बमनहा व सोनम जैन, उप संचालक कृषि एसके माहोर, एसडीओ कृषि, तहसीलदार राजेश मरावी व आरके मेहरा, सीईओ जनपद प्रतिभा परते, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply