मप्र की नदियों में बाढ़

-गुना में पार्वती, सिंध, सिंगरौली में गोपद नदी उफान पर
-सतना, रीवा और सिंगरौली के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसा
-रीवा में 300 लोग भेजे गए राहत कैंप, एनडीआरएफ  तैनात
-सतना में रपटा पार करते दो बहे, एक को बचाया

भोपाल । मप्र के ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। सतना, रीवा और सिंगरौली के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। रीवा के त्योंथर ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित गांव को खाली कराया जा रहा है। यहां से 300 लोगों को राहत कैंप में भेज दिया गया है। पार्वती और सिंध के उफान पर होने से भिंड और श्योपुर के कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं। सतना में रपटा पार करते दो लोग बह गए। इनमें से एक को बचा लिया गया।
इधर, मौसम विभाग ने ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं 24 घंटे में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मंदसौर और नीमच में भी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, रीवा, सागर, भोपाल संभागों में भी बारिश की संभावना है।
तराई में बाढ़ की स्थिति
सतना और सीधी में बारिश की वजह से तराई में बाढ़ की स्थिति है। यहां से पानी आने की वजह से रीवा सबसे ज्यादा प्रभावित है। शनिवार रात से बकिया बराज के 8 गेट एवं बीहर बराज के 12 गेट खोले जा चुके हैं। साथ ही अदवा डैम का भी एक गेट खोला गया है। इससे जिले के तराई अंचल में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नईगढ़ी-बहूती मार्ग, सोहागी-बड़ागांव का मुख्य मार्ग और त्योंथर क्षेत्र के धोबा नाला में बाढ़ के हालात है। पटेहरा के पास टमस और बेलन नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह पूरे जिले में नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने तत्काल टमस और बेलन नदी से लगे गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही, गांव में होमगार्ड की टीमें सभी नालों और पुलों पर मुस्तैद की गईं। सतना, सीधी और सिंगरौली में भी नदी-नाले उफान पर होने की वजह से गांव पानी में घिर गए हैं।
सोहागी पहाड़ में भूस्खलन
दो दिन से चल रही तेज बारिश के बाद रविवार सुबह सोहागी पहाड़ में भूस्खलन हुआ है। पहाड़ की चट्टानें नेशनल हाईवे 30 में आकर गिर गई हैं। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ। हाईवे पुलिस ने सोहागी पुलिस की मदद से जेसीबी से चट्टानें हटवा दी हैं। साथ ही, हाईवे में कई जगह पर पेड़ गिरे हैं, जिनको सोहागी पुलिस सुबह से हटा रही है।
बमोरी क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर
गुना जिले में शुक्रवार से फिर बारिश का दौर लगातार जारी है। निरंतर हो रही बारिश से सिंध नदी भी अब उफान पर है। पार्वती पहले ही खतरे के निशान से बस कुछ ही नीचे बह रही है। रविवार सुबह से निरंतर बारिश जारी है। बमोरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नदी-नाले उफान पर हैं। पुलियाओं के ऊपर से पानी बह रहा है। सबसे ज्यादा गांव पानी से यहीं घिरे हुए हैं। म्याना के कई मोहल्ले जलमग्र हो गए। तेज बारिश से म्याना के नदी नाले उफान पर आ गए। कटरा मोहल्ले का नाला उफान पर होने से जमरा मार्ग, म्याना छापर मार्ग बंद हो गया। वहीं, कटरा मोहल्ला स्थित शासकीय स्कूल तक यह पानी पहुंच गया।
होशंगाबाद में एक फीट बढ़ा तवा का जलस्तर
पिछले 24 में जिले में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बैतूल, पचमढ़ी व कैचमेंट एरिया में बारिश होने से तवा डैम में जलस्तर बढ़ रहा है। 24 घंटे में एक फीट पानी बढ़ा है। जिले में पिछले 12 दिनों से मानसून सक्रिय है। रुक-रुककर तेज बारिश व रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं, दो माह में जिले में 536 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।
कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग की मौत
सीधी-सिंगरौली में भारी बारिश के कारण नदियां रौद्र रूप धारण कर चुकी हैं। दोनों जिलों को जोडऩे वाले एकमात्र पुल गोपद पुल में गोपद नदी का पानी भर सकता है। भारी बारिश के कारण गोपद नदी उफान पर है। इसके कारण दोनों जिलों का आवागमन लगभग ठप है। लोग जान हथेली पर रखकर पुल पार कर रहे हैं। जिले के सिरगुड़ी में कच्चा मकान गिरने से रामकुमार साकेत (90) की दबकर मौत हो गई।
सतना में मऊ नदी उफान पर
सतना के बिरसिंहपुर से रीवा के सेमरिया जाने का मार्ग मऊ नदी उफान में होने से बंद कर दिया गया है। मऊ नदी पर पानी पुल से 4 फीट ऊपर चल रहा है। इस कारण पुलिस ने आवागमन रोक दिया है। इससे वाहनों की कतारें लग गई हैं। यही हाल अमरपाटन से ताला, मुकुन्दपुर बाया रीवा मार्ग का भी है। यहां जगह-जगह बरसाती नाले उफान पर हैं। मुरजुआ पुल के ऊपर पानी आ जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है। जैतवारा, खुटहा और नयागांव के पास भी नदी नालों का पानी सड़क पर आने से आवागमन ठप है। कोठी की सुजावल नदी उफान पर होने के कारण कोठी के आसपास के कई गांवों के आवागमन कर रास्ते बंद हो गए हैं। कोटर अस्पताल परिसर और आवास में पानी घुस गया है। सतना के कोटर पतौड़ा गांव में रपटा पार करते समय ट्रैक्टर सहित दो लोग बह गए। इनमें से 18 वर्षीय विजय परिहार नामक युवक को बचा लिया गया, जबकि अतुल मिश्रा (23) का पता नहीं चला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

Leave a Reply