राजस्थान में कोरोना से 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, संक्रमण के 167 नए मामले

राहत: राजस्थान में कोरोना से 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, संक्रमण के 167 नए मामले

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,16,652 हो गई है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,16,652 हो गई, जिनमें से 3147 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में कोटा में 26, जयपुर में 26, नागौर में 19, गंगानगर में 16 व भीलवाड़ा में 12 नए संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 468 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,10,747 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 2758 लोगों की मौत हुई है।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि टीकाकरण रफ्तार के लिहाज से भारत ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे दिग्गज देशों को पीछे छोड़ दिया है। देशभर में सिर्फ छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोरोना टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि 10 लाख का आंकड़ा पार करने में ब्रिटेन को 18 दिन और अमेरिका को 10 दिन का समय लगा था।
मंत्रालय के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि 24 जनवरी सुबह आठ बजे तक करीब 16 लाख (15,82,201) लाभार्थियों को टीके लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश भर में 3,512 सत्रों में करीब दो लाख (1,91,609) लोगों को टीके लगे। वहीं अब तक टीकाकरण के लिए 27,920 सत्रों का आयोजन किया जा चुका है।

Leave a Reply