राजधानी के कैप्टन अक्षय ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान

राजधानी के कैप्टन अक्षय ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, गणतंत्र दिवस परेड में सारथ की संभालेंगे कमान 

दूनवासियों के लिए एक और गर्व करने का अवसर आया है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दून के कैप्टन अक्षय रस्तोगी इन्फेन्ट्री काम्बेड व्हीकल ‘सारथ’ को संचालित करते हुए दिखाई देंगे। अक्षय रस्तोगी का परिवार दून में सुभाष रोड पर रहता है। भारतीय सेना की मैकेनाइज इन्फेन्ट्री में तैनात अक्षय को इस काम्बेड व्हीकल को संचालित करने में महारथ हासिल है। इस व्हीकल को टी-90 टैंक भीष्म की रीढ़ भी कहा जाता है। इसकी विशेषता है कि यह रेगिस्तान, दुर्गम पहाड़ियों, सरोवर में सभी जगह कुशलता से उपयोग में लाया जा सकता है। 

राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड सूबे के नौजवान कैप्टन अक्षय रस्तोगी थलसेना के इस मारक हथियार का संचालन करते हुए दिखेंगे। कैप्टन अक्षय रस्तोगी ओटीए चेन्नई से 2016 में पास आउट होकर सेना में अफसर बने थे। गत 31 अक्तूबर को ही उनका विवाह हुआ है। उनकी पत्नी सुरभि कपूर दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं। जबकि अक्षय इस समय पंजाब के संगरूर में तैनात हैं। 

Leave a Reply