18 लाख बैंक अकाउंट्स सरकार के रडार पर, हेराफेरी की है तो जल्द आएगा नोटिस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को साफ़ कर दिया कि नोटबंदी के बाद 18 लाख ऐसे अकाउंट्स का पता चला है जिन्होंने आय के सोर्स की सही जानकारी मुहैया नहीं कराई है.

इनके द्वारा दी गई जानकारी इनकी फाइनेंशियल हिस्ट्री से मेल नहीं खाती है और इन्हें जल्द ही आयकर विभाग के जरिए नोटिस भेजा जाएगा.

जेटली ने सपष्ट कर दिया है कि जिन भी अकाउंट्स में मौजूद रकम से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है या जिनकी जानकारी मेल नहीं खा रही है उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.

जेटली ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने कई अकाउंट्स के जरिए बचने की कोशिश की है उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि जनधन या अन्य सरकारी योजनाओं के तहत खोले गए बैंक अकाउंट्स पर भी सरकार की नज़र है. उन्होंने 18 लाख खाताधारकों के बारे में कहा कि इन लोगों से प्रारंभिक जानकारी मांगी गई थी और कई लोगों ने जानकारी दी भी है.

जिन्होंने ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है, उनके बारे में जांच के बाद अगर यह पाया जाता है कि इनके खातों में जमा राशि उनके आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती है तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजे जाएंगे.

Leave a Reply