AAP विधायक को कपिल का पत्र, बोले- ‘मेरी आंखे खुली, कल तुम्हारी भी खुलेंगी’

नई दिल्ली: दिल्ली में राजनीति दिन पर दिन गर्मा रही है। दिल्ली सरकार के पूर्व जलमंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने भी अनशन करने का एेलान किया है। वहीं, अाज जब विधायक झा, मिश्रा से मिलने जा रहे थे, ताे दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हालांकि झा ने कहा कि वह हिरासत में भी मिश्रा के खिलाफ अपना अनशन जारी रखेंगे। झा के अनशन को लेकर कपिल मिश्रा ने उन्हें एक पत्र भी लिखा है-

‘’प्रिय संजीव भाई

मीडिया के माध्यम से तुम्हारा पत्र मिला। तुम अनशन करोगे ये सुनकर दुःख हुआ। पर मैं समझ सकता हूं, तुम ऐसा क्यों कर रहे हो। जैसे तुम अरविंद केजरीवाल जी को लेकर मुग्ध हो ऐसे ही में भी मुग्ध था। मेरी आंखें खुल गई और भगवान ने चाहा तो कल तुम्हारी भी आंखे खुल जाएगी। मैंने CBI में केजरीवाल और सत्येंद्र पर 3 मामले लिखवाए है। पहला, जिसकी तुम बात कर रहे हो। 2 करोड़ रुपए के लेन देन का। इस मामले में मैं खुद गवाह हूं। जो भी जानकारियां मेरे पास है बस वो ही मेरी ताकत है। केजरीवाल चाहते है कि सारी जानकारी सार्वजनिक करके मैं अपनी सारी ताकत खत्म कर दूं। वो मुख्यमंत्री है, सारी व्यवस्था और तामझाम उनका अपना है। उनके साथ सत्येंद्र जैन जैसे अरबपति लोग है। कैसे मैं अपने हाथ काटकर उनको दे दूं। जांच होने दो, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

दूसरा जो मामला मैंने बताया, अरविंद जी के रिश्तेदारों के बारे में उसके सारी जानकारी देश के सामने है। कैसे गलत तरीको से केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुचाया गया वो भी अब खुल चुका है। तीसरा मामला विदेश यात्राओं से संबंधित है। अपने दिल पर हाथ रखकर बताओ, इन विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। इनमें आखिर छिपाने के लिए क्या है? मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि इन विदेश यात्राओं के details में बहुत कुछ काला छिपा है जिससे बचने के लिए आपको व सबको मोहरा बनाया जा रहा है। कल कुछ तथ्य मैं देश के सामने दस्तावेजों के साथ रखूंगा। शायद उससे सत्य को समझने में तुम्हे सहायता मिले। तुम्हे मेरे कारण अनशन करना पड़ रहा है उसके लिए माफ करना। एक दिन सच सबके सामने आएगा।पानी खूब पीना। अपना ध्यान रखना।

तुम्हारा
कपिल मिश्रा

जनता का दिल टूट जाएगा
अनशन के चौथे दिन कपिल मिश्रा आज शाम 5 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। उन्होंने रविवार को केजरीवाल के खिलाफ और बड़ा खुलासा करने का एलान भी किया है। मिश्रा ने कहा, जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं वो विश्वास के लायक नहीं हैं। बहुत गंभीर मामले हैं, जाे दिल्ली की जनता को बताने की जिम्मेदारी मैंने ली है।  जनता को जब पता लगेगा तो उनका भी दिल टूटेगा।

Leave a Reply