CBSE 28 मई को घोषित करेगी बारहवीं क्लास के नतीजे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐजुकेशन (CBSE) बारहवीं क्लास के नतीजे रविवार यानी 28 मई को घोषित करेगा। इस साल 10 लाख 98 हजार 891 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इस साल 9 मार्च से 29 अप्रैल तक परीक्षाएं हुई थीं।

सीबीएसई अपने 10 रीजन के रिजल्ट एकसाथ घोषित करेगी। दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा 2 लाख 58 हजार 321 छात्र हैं। इसके बाद पंचकुला और अजमेर हैं। इस साल 2 हजार 497 ऐसे छात्रों ने भी परीक्षा दी है जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

सीबीएसई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला मानेगा। हाई कोर्ट ने सीबीएसई को आदेश दिया था कि वह इस साल 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की जांच उसी ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के आधार पर करे जो छात्रों के परीक्षा देने के दौरान प्रचलन में थे।

मॉडरेशन पॉलिसी के तहत, प्रश्न पत्र में गलतियां होने या फिर कठिन सवाल पूछे जाने पर छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं। इसके बाद ऐसी आशंकाएं जताई जा रही थी कि दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती देगी जिससे रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। हालांकि, केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह साफ कर दिया था कि 12वीं क्लास के नतीजे समय पर आएंगे।

Leave a Reply