अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में हनीप्रीत ने दाखिल की याचिका

साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत करीब एक महीने से फरार चल रही है. सोमवार हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के याचिका दाखिल की है.

हनीप्रीत पिछले करीब 1 महीने से फरार चल रही है और हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में बिहार से लेकर राजस्थान तक और राजस्थान से लेकर नेपाल तक की खाक छान चुकी है. हनीप्रीत को पुलिस भगौड़ा घोषित करने की भी तैयारी में है और कई जगह छापेमारी के बावजूद हनीप्रीत का पता अब तक नहीं चल पाया है और अब अंडर ग्राउंड होते हुए ही हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर दी है.

बताते चलें हनीप्रीत अंतिम बार 25 अगस्त को रोहतक में दिखी थी. 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था और उस रोहतक की सुनारिया जेल भेज दिया था. पंचकूला से हनीप्रीत भी उसके साथ हेलिकॉप्टर में रोहतक गई थी.

रोहतक में हनीप्रीत को अंतीम बार एक कार में जाते हुए देखा गया था. उसके बाद से हनीप्रीत लापता चल रही है. हनीप्रीत राम रहीम की मुहबोली बेटी है और वो राम रहीम के कई राज जानती है.

Leave a Reply