अगर आप रेलयात्री हैं तो बहुत काम का है यह App, देता है 17 जानकारियां

रेलवे, अपने यात्रियों के लिए एप के माध्यम से 17 सुविधाएं देने जा रहा है। ‘रेल यात्री’ एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर यात्री, ट्रेन टिकट बुक, पीएनआर स्टेट्स, खाना आर्डर आदि सुविधाओं को देख सकते हैं। प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाले इस ऐप को अभी तक पांच लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। नौ एमबी के इस ऐप में यात्रियों के लिए वो सब कुछ है जो उनकी यात्रा को सुलभ बना सकता है।

इस ऐप पर यात्रियों को कई विकल्प दिए गए हैं। जिसमें ऑफर, रेल बाजार, पीएनआर स्थिति, ट्रेन, स्टेशन, लोकल एंड मेट्रो के विकल्प आदि हैं। इन विकल्पों में सब-विकल्प भी दिए गए हैं, जिससे यात्री इस ऐप को आसानी से समझकर इसका उपयोग कर सकें। यह एप, अभी आप कहां तक पहुंचे हैं इस जानकारी के साथ ही आपको  17 जरूरी जानकारियां देता है।

17 जरूरी सूचनाओं के बारे में-

रेल बाजार विकल्प में यह है खास
इस ऐप के रेल बाजार विकल्प में ट्रेन में खाना, ट्रेन टिकट, ट्रेवल शॉप और होटल्स तक बुक करा सकते हैं। इस विकल्प में ट्रेन में खाना भी बुक कर सकते हैं, जिस ट्रेन और स्टेशन पर खाना मंगाना है, उस पर क्लिक कर आसानी से इसे बुक किया जा सकता है। 
 
विकल्प में ये है खास
इस विकल्प में ट्रेन की लाइव स्थिति, टाइम टेबल, प्लेटफॉर्म, सीट की उपलब्धता, एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच ट्रेनों की जानकारी, टिकट किराया, जीपीएस लोकेटर की जानकारी इस विकल्प से ले सकेंगे।

ट्रेनों की लाइव रिपोर्ट
इस ऐप से देशभर में चलने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी की लाइव रिपोर्ट भी देख सकते हैं। 24 घंटे के भीतर पूरे भारत में जो भी ट्रेन देरी से चल रही है इस विकल्प के माध्यम से यात्री इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
 
किराया भी कैलकुलेट करें
इस ऐप में किराया कैलकुलेटर का विकल्प भी दिया गया है। इस विकल्प पर क्लिक कर ट्रेन नंबर या नाम डालकर किराया जान सकते हैं। ट्रेन नंबर डालते ही क्लिक करते ही उस ट्रेन के रूट का किराया डिस्पले होगा। जिस स्थान तक आपको यात्रा करनी है, वहां का किराया जान सकते हैं।

ऐप में यह भी है खास
1. रेल ज्ञान 
2. बस टिकट
3. ट्रेवल स्टोर
4. लाइव घोषणाएं
5. रेलवे बुलेटिन
6. शॉर्ट स्टे, होटल बुकिंग
7. ट्रेन समय की प्रत्येक जानकारी
8.पीएनआर संबंधी पूरी जानकारी
9.दो स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की जानकारी
10. ट्रेन रूट और लाइव स्टेट्स गूगल मैप की सहायता से देख सकेंगे
11. खाने की बुकिंग का विकल्प
12. आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा
13. ट्रेन के किराये की जानकारी
14. ट्रेन का लाइव स्टेट्स
15. हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
16. सीट उपलब्धता की जानकारी एसएमएस के साथ
17. सीट और बर्थ का मैप

ऐसे काम करता है यह एप

1- गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोउ करें
2- ओपन करने के बाद हिन्दी या इंग्लिश भाषा चुनें
3- भाषा सेलेक्ट करने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको – टाइम टेबल, पीएनआर स्टैटस, ट्रेन स्टैटस और लाइव आगमन व प्रस्थान जैसे कई विकल्प दिखाई देगें। इन विकल्पों को सेलेक्ट कर आप पीएनआर नं या ट्रेन नंबर डालकर मनचाही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply