अढाई अरब रुपए में बिकी मिट्टी की कटोरी

बीजिंग। आपने कभी सुना है कि मिट्टी की कटोरी अरबों रुपए में बिकी हो । जी हां एेसा हुआ है हांगकांग में जहां चीन के सांग राजवंश की करीब एक हजार साल पुरानी मिट्टी की कटोरी अढाई अरब रुपए में नीलाम की गई। हांगकांग में मंगलवार को हुई नीलामी में इसकी बोली ३.७७ करोड़ डॉलर यानी २.४६ अरब रुपए लगाई गई है। यह अब तक किसी भी नीलामी में चाइनीज मिट्टी के बर्तनों की सबसे महंगी बोली है।

यह कटोरी चीन के दुर्लभ सिरेमिक का एक नमूना है जिसे उत्तर के सांग वंश के राजाओं ने अपने शाही दरबार में इस्तेमाल किया था। इस कटोरी की नीलामी मशहूर सोदबे ने कराई। सोदबी का कहना है कि निजी लोगों के पास इस तरह के सिर्फ चार नमूने मौजूद हैं। १३ सेंटीमीटर के व्यास वाली इस कटोरी का रंग नीला है। इस नीलामी ने वर्ष २०१४ में मिंग शासन के एक वाइन कप की कीमत को भी पीछे छोड़ दिया। जिसे शंघाई के एक टाइकून ने ३.६ करोड़ रुपए में खरीदा था। मंगलवार को हुई नीलामी में इसके खरीदार की पहचान गुप्त रखी गई है।

Leave a Reply