अभय चौटाला बनें इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के लाइफ टाइम प्रेसिडेंट
इनेलो नेता और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चौटाला को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का लाइफ टाइम प्रेसिडेंट चुना गया है. चेन्नई में आईओए की एनुअल जनरल मीटिंग में अभय चौटाला को लाइफ टाइम प्रेसिडेंट बनाने का फैसला किया गया.
हालांकि अभय चौटाला आईओए के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं और काफी समय से इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में सक्रिय रहे हैं. अभय चौटाला इससे पहले भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन के भी प्रेसिडेंट रह चुके हैं, अभी हाल ही में उन्हें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया था.
पहले हरियाणा और अब आईओए में बड़ा पद ये साफ दर्शाता है कि अभय अब फिर से खेल संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
सन 2012 में भी अभय चौटाला भारतीय ओलिंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. रणधीर सिंह के मैदान से हटने के बाद चौटाला निर्विरोध चुन लिया गया था.