अमरीका के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
वॉशिंगटनः अमरीका के स्वास्थ्य मंत्री टॉम प्राइस ने आधिकारिक यात्रा पर महंगे निजी विमान के इस्तेमाल के आरोपों के बीच इस्तीफा दे दिया है। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और डॉन जे राइट को कार्यवाहक मंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने 29 सितंबर को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 59 मिनट पर अपना पद संभाला।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, मैं खुश नहीं हूं। प्राइस पर आधिकारिक यात्राओं के लिए महंगे चार्टर्ड विमान का इस्तेमाल करने का आरोप था। गुरुवार को उन्होंने इसके लिए 50,000 डॉलर का चेक दिया था, हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार पर इस पूरे विमान का खर्च 10 लाख डॉलर आया था।
प्राइस ने अपने इस्तीफे में कहा, मैंने एक डॉक्टर और सरकारी कर्मचारी के रूप में 40 साल लोगों को प्राथमिकता दी है।मुझे दुख है कि हालिया घटनाओं के कारण इन जरूरी बातों से ध्यान हट गयाष। प्राइस का यह बयान व्हाइट हाउस ने जारी किया था। प्राइस ट्रंप के ओबामाकेयर को निरस्त करने के लक्ष्य को पूरा करने में भी असफल रहे थे।