अमेरिकी रक्षा मंत्री कर सकते हैं सितंबर में भारत की यात्रा

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारत की यात्रा करने की संभावना है. इस दौरान दोनों देशों की क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं और रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है.

इसके साथ ही हथियार प्रणाली संयुक्त रूप से विकसित करने और क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दों पर उस दौरान चर्चा होने की संभावना है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री के सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारत की यात्रा करने की संभावना है. गौरतलब है कि जून 2016 में अमेरिका ने भारत को अपना बड़ा रक्षा साझेदार बताया था. सूत्रों ने बताया कि मैटिस की यात्रा के दौरान रक्षा खरीद पर दोनों देशों द्वारा विस्तार से चर्चा किए जाने की उम्मीद है.

 

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में मैटिस से मुलाकात की थी. मैटिस और मोदी के बीच ये मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में होने वाली पहली मुलाकात से पूर्व हुई थी.

Leave a Reply