अमेरिकी हमले में मारे गए भारतीय IS ने कहा- जिंदा हूं मैं

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले में मारे जा चुके भारतीय आईएसआईएस लड़ाके जिंदा हैं। आईएस की हुकूमत बरकरार रखने के लिए जंग लड़ रहे संदिग्ध भारतीय आतंकियों ने अपने परिजनों को अपने जिंदा होने का सबूत दिया है। बीते दिनों अमेरिकी बमबारी में अफगानिस्तान के नंगरहार में कई भारतीय आईएस संदिग्धों के मारे जाने की खबरें आई थीं। अब खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि केरल से अफगानिस्तान गए आईएस संदिग्धों के मारे जाने की खबरें पूरी तरह से गलत थीं।

खुद आईएस संदिग्धों ने इस खबर का खंडन किया है। संदिग्धों ने अपने परिजनों को फोन कर अपने जिंदा होने की बात कही। अफगानिस्तान एजेंसियों ने अमेरिकी हमले में केरल से गए 13 आईएस संदिग्धों के मारे जाने की जानकारी दी थी। केरल से गए कुल 22 संदिग्ध अफगानिस्तान में आईएस के खुरासान मॉडयूल में शामिल हुए थे, जिनमें 3 लड़ाकों की ड्रोन हमले में मौत हो चुकी है।  एनआईए ने भी इस बात की पुष्टि की है। मारे गए खुरासान मॉडयूल के भारतीय आतंकी आईएस के गुप्त ठिकानों पर आतंक की ट्रेनिंग ले रहे थे।

सूत्रों की मानें तो भारतीय युवकों के अलावा बांग्लादेश और मालदीव के कुछ युवक भी वहां आतंक की ट्रेनिंग ले रहे हैं। हाल ही में कानपुर से कई संदिग्ध आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। यूपी एटीएस को इनके पास से ऐसे दस्तावेज मिले थे, जिनसे पता चला था कि ये सभी आईएस के खुरासान मॉड्यूल से प्रभावित थे।

Leave a Reply