अरुणांचल: बर्फीले तूफान में फंसे 127 पर्यटकों को सेना ने बचाया
अरुणांचल: अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास सेला दर्रे से बर्फीले तूफान में 127 यात्रियों को सेना के द्वारा बचा लिया गया है। सूचना के अनुसार ये बचाव कार्य कल देर रात तक चला।
बचाए गए लोगों में 5 विदेशी नागरिक हैं। जिनमें एक जापान, न्यूजीलैंड और बुलगारिया से हैं। बुलगारिया की एक महिला की हादसे में मौत हो गई।