अरुणाचल प्रदेश : उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के 2 जवान आतंकी संगठन एनएससीएन (के) के उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुठभेड़ चांगेलंग के पास जयरामपुर इलाके में हुई थी। इससे पहले भी 19 नवंबर, 2016 को एनएससीएन-के और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के संयुक्त दल ने असम के तिनसुखिया जिले में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे जबकि चार अन्य घायल हुए थे।

 

इस हमले के बाद 26 नवंबर को यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ वेस्टर्न साउथ ईस्ट एशिया (यूएनएलएफडब्लू) ने मणिपुर के चंदेल जिले में 21 पैरा कमांडो की एक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में भी 5 जवान घायल हो गए थे। यूएनएलएफडब्लू पूर्वोत्तर के सभी उग्रवादी संगठनों का एक साझा मंच है।

Leave a Reply