अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेनः रोजाना लगाएगी 70 चक्कर, समुद्र के नीचे दौड़ेगी 7 किलोमीटर

अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का शिलान्यास 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे मिलकर करेंगे। अभी मुंबई-अहमदाबाद के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी तय करने में सुपरफास्ट ट्रेन को आठ घंटे लगते हैं। बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद यह सफर दो घंटे में पूरा हो जाएगा।
508 किलोमीटर का इस सफर, 12 स्टेशन
– साबरमती स्टेशन
– अहमदाबाद
– आणंद
– वडोदरा
– भरूच
– सूरत
– बिलीमोडा
– वापी
– बोइसर
– विरार
– ठाणे
– बांद्रा-कुर्ला

जापानी बुलेट क्यों?
– बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा
– दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन जापानी बुलेट
– बुलेट ट्रेन का 53 साल में कभी एक्सीडेंट नहीं हुआ
– ऑटोमेटिक ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से चलती है बुलेट
– ATC सिस्टम ट्रेन की रफ्तार खुद कंट्रोल करता है
– जापान में हर रोज 800 बुलेट ट्रेन दौड़ती हैं
– 7 मिनट में पूरी ट्रेन की साफ-सफाई की तकनीक

प्रोजेक्ट की खास बातें 
– परियोजना की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है।
– परियोजना की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है
– यह महाराष्ट्र और गुजरात से होकर गुजरेगी
– इसके तहत 21 किमी की देश की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण होगा। जिसमें 7 किमी हिस्सा समुद्र के भीतर होगा।
-मुंबई के भूमिगत हिस्से को छोड़ पूरा कॉरिडोर एलीवेटेड होगा। लिहाजा मुंबई भूमिगत स्टेशनों को छोड़ बाकी सभी स्टेशन एलीवेटेड होंगे।
– बुलेट ट्रेन का डिजाइन 350 किलोमीटर रफ्तार के हिसाब से तैयार किया गया है।
– परंतु हकीकत में इसे 320 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर चलाया जाएगा।
– सीमित स्टॉप पर रुकने की स्थिति में मुंबई से अहमदाबाद पहुंचने में 2 घंटे 07 मिनट का समय लगेगा। जबकि सभी स्टॉप पर रुकने की हालत में 2 घंटे 58 मिनट लगेंगे।
– अभी मुंबई से अहमदाबाद के बीच ट्रेन के सफर में 7-8 घंटे लगते हैं।

Leave a Reply