आईएसआईएस, साइबर हमला और चीन भारत के बड़े खतरे: अध्ययन

एक ताजा पीईडब्ल्यू शोध सर्वेक्षण में आज कहा गया कि भारत के लोग आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और जलवायु परिवर्तन को अपने देश के लिए प्रमुख खतरा मानते हैं जबकि चीन को देश के लिए तीसरा शीर्ष खतरा माना जाता है.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में सर्वेक्षण में शामिल 66 प्रतिशत लोगों ने इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को शीर्ष खतरा माना जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि वे वैश्विक जलवायु परिवर्तन को प्रमुख खतरा मानते हैं.

इसमें कहा गया कि आईएसआईएस कुल 18 देशों में शीर्ष खतरे में शामिल रहा. इस देशों में ज्यादातर यूरोप, पश्चिमी एशिया के और अमेरिका हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, 44 प्रतिशत ने कहा कि चीन भारत के लिए खतरा पैदा करता है. खतरों की सूची में इसके बिल्कुल करीब साइबर हमला (43 प्रतिशत) रहा.  गौरतलब है कि चीन और भारत के जवान सिक्किम सेक्टर के डोकलाम क्षेत्र में टकराव की स्थित में हैं. इस क्षेत्र पर भारत का सहयोगी देश भूटान दावा करता है.

Leave a Reply