आईपीएल से अलग है टीम इंडिया की कप्तानी : गांगुली

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि आईपीएल और टीम इंडिया की कप्तानी करना दो अलग-अलग बातें हैं। ऐसे में आईपीएल कप्तान के रुप में नाकामी से विराट की विश्वकप कप्तानी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। गांगुली ने कहा कि एकदिवसीय कप्तान के रुप में विराट का रिकार्ड काफी अच्छा है। कप में विराट कोहली की आईपीएल की कप्तानी का वर्ल्ड कप पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वनडे कप्तान के रूप में उनका रेकॉर्ड अच्छा है। गांगुली ने कहा कि विराट के लिए लाभ की बात यह है कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का साथ मिलेगा। धोनी टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं जबकि रोहित आईपीएल विजेता टीम मुम्बई इंडियंस के कप्तान हैं। 
गांगुली ने कहा, ‘विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रेकॉर्ड की भारत के साथ तुलना मत करो। भारत के लिए उनका कप्तानी रेकॉर्ड बहुत अच्छा है। उनके साथ रोहित जैसा उप-कप्तान है। धोनी टीम में हैं। इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा।’ इस पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में हार्दिक पंड्या भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक अहम भूमिका निभाएंगे। वह बेहतरीन फार्म में हैं। भारत के लिए वह बहुत अहम रहेंगे।’ पूर्व कप्तान गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान को भी दावेदार माना है। 

Leave a Reply