आखिरकार राजद नेता अली अशरफ फातमी ने पार्टी से दे दिया इस्तीफा, कही ये बात
दरभंगा,: राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने पार्टी और पार्टी के सभी पदों से मंगलवार को आखिरकार इस्तीफा दे दिया।। वे अब 18 अप्रैल को मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
बता दें कि फातमी मधुबनी या दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था और इस वजह से वो अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे। दरभंगा से राजद ने अब्दुल बारी सिद्धकी को टिकट दिया है और मधुबनी सीट महागठबंधन के घटक दल मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के खाते में चली गई है।
दरभंगा में प्रेस वार्ता में अली अशरफ फातमी ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहा हूं और जवाब नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। आज एलान करता हूं कि 18 को मधुबनी में लास्ट नॉमिनेशन है और पार्टी अगर चाहती है तो ठीक है नहीं तो अब कुछ भी नहीं कहूंगा। मैं पार्टी का ईमानदार सिपाही हूं और मैं नहीं चाहता कि मैं राजद को छोड़ूं। लेकिन पार्टी की तरफ से इस तरह का बर्ताव मुझे दुखी कर रहा है।