आज के गोडसे भारत को बर्बाद कर रहे हैं, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का बयान

औरंगाबाद: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के मद्देनजर औरंगाबाद में गांधी जयंती के मौके पर बोलते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्‍तान को खत्‍म कर रहे हैं. जो गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो.

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्‍होंने औरंगाबाद से एआईएमआईएम के मौजूदा सांसद इम्तियाज का जिक्र करते हुए कहा कि जब दुनिया ये समझ रही थी कि हिंदुस्तान में हर जगह बीजेपी का तूफान चल रहा है तो लोग मजाक उड़ाते थे कि इम्तियाज यहां से कैसे जीतेगा ….लेकिन आपकी मोहब्बत को और अल्लाह मजबूत करे… क्‍योंकि लोग समझ रहे थे कि हमारी कामयाबी हैदराबाद तक ही रहेगी मगर अल्लाह ने ये कर दिखाया कि आज औरंगाबाद में हम जीते.

ओवैसी ने कहा कि इम्तियाज की कामयाबी इसलिए बड़ी है क्‍योंकि देश में हर जगह बीजेपी जीती और विपक्ष हार गया…आज भी लोग समझते हैं कि पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस को नहीं रोक सकते….यदि कोई रोक सकता है तो उसका जवाब मजलिस है…

गौरतलब है कि इम्तियाज 2019 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद लोकसभा सीट से जीते हैं. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनावों में वह महाराष्‍ट्र सेंट्रल से विधानसभा चुनाव जीते थे.

ओवैसी ने कहा कि मोदी और उनके गृहमंत्री बार बार बोल रहे हैं कि एनआरसी ले आओ…संविधान बादशाह है…गोडसे ने गांधी को गोली मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खतम कर रहे हैं…बचा लो इस मुल्क को…आबंडेकर के संविधान को….जो लोग गोडसे की सोच से हिंदुस्तान को चला रहे है उनसे देश को बचाना है.  
 

Leave a Reply