आठ बार सर्जरी होने के बाद भी नहीं बची ‘बड़े सिर’ वाली बच्ची

नई दिल्ली: त्रिपुरा में जन्मी बच्ची रूना बेगम जो अपने सिर के असामान्य बड़े आकार के कारण सुर्खियों में आई उसकी रविवार रात को मौत हो गई। रूना हाइड्रोसिफैलिस नाम की बीमारी से पीड़ित थीं जिसमें सिर में पानी भर जाता है। इस बीमारी के कारण रूना का सिर में 94 सेमी. तक सूजन आ गई थी।

दिल्ली के फोर्टिज मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में रूना की आठ बार सर्जरी हो चुकी थी। एक मजदूर परिवार में जन्मी बच्ची रूना को 16 अप्रैल 2013 से त्रिपुरा के अगरतला से गुडग़ांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) अस्पताल में मुफ्त में इलाज चल रहा था। साढ़े पांच साल की रूना की अगले महीने सर्जरी होने वाली थी।

मीडिया से बातचीत के दौरान रूना की मां फातिमा बेगल ने बताया कि रविवार को अचानक रूना बेगम की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद तुंरत हम बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply