आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए मित्तल द्वारा कमलनाथ का स्वागत
इन्दौर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविंद बागड़ी एवं गुरूवार को ही आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुलभूषण मित्तल कुक्की ने मुख्यमंत्रीजी का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुक्की के कांग्रेस में वापस आने का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे बचे हुए समय में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने और इसके बाद कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में पहले की तरह सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।