आयकर अफसर और उसकी पत्नी ने 6 साल में किए 21 विदेशी दौरे

मुंबई . गैरकानूनी तरीके से धन इकट्ठा करने के आरोपों का सामना कर रहे वरिष्ठ आयकर अधिकारी विवेक बत्रा और उनकी पत्नी ने 6 सालों में 20 से ज्यादा विदेशी दौरे किए। इनमें से सिर्फ 6 महीने में अमेरिका की 8 यात्राएं शामिल हैं। मामले की जांच कर रही एजेंसी सीबीआई ने यह दावा किया है।

दंपती के आय से अधिक संपत्ति की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने खुलासा किया है कि दोनों ने स्टॉक मार्केट में लिस्टेड बोगस कंपनियों के जरिए अपना काला धन जमा किया। एक सीबीआई अफसर ने बताया कि दंपती ने अपने कालेधन को छिपाने के लिए बड़ी ही शातिराना तकनीकों का इस्तेमाल किया।

जांचकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दंपती ने किस तरह नरीमन पॉइंट स्थित पोश जोली मेकर कॉम्पलेक्स में प्राइवेट कंसल्टेंसी सर्विस के लिए ऑफिस और दिल्ली व गोवा में घर खरीदा। इसके अलावा दंपती का मुंबई में भी घर है जहां 6 नौकर भी रखे गए हैं।

बत्रा और उनकी पत्नी प्रियंका की 'तड़क-भड़क भरी जीवनशैली' पर भी सीबीआई की नजर है। दोनों ने एक बार महालक्ष्मी रेसकोर्स में एकांत में शराब पीने के लिए 50 हजार रुपये चुकाए थे। मुंबई मिरर ने 1 अगस्त को बताया था कि दंपती अक्सर शहर की हाई प्रोफाइल पार्टियों में शिरकत करते हुए देखा जाता है। 

भारतीय राजस्व सेवा के 1992 बैच के अफसर बत्रा फिलहाल मुंबई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अडिशनल कमिश्नर के तौर पर तैनात हैं। पिछले महीने सीबीआई ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। दोनों ने 2008 से 2017 के बीच कथित तौर पर 6 करोड़ 79 लाख की संपत्ति जमा की। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दंपती के चार्टर्ड अकाउंटेंट शिरिष शाह और दो कंपनियों के 2 शीर्ष अधिकारियों का नाम भी शामिल किया है।

Leave a Reply