इकबाल कासकर ने किया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के चार ठिकानों का खुलासा

मुंबई पुलिस की हिरासत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के छोटे भाई ने दाऊद के ठिकानों के बारे में खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इकबाल कासकर ने दाऊद के चार ठिकानों के बारे में ठाणे पुलिस को बताया है।
 
इकबाल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दाऊद के पाकिस्तान में चार ठिकानें हैं और इस वक्त दाऊद कराची में रह रहा है। दाऊद के बारे में और जानकारी के लिए मुंबई पुलिस और आईबी मिलकर इकबाल कासकर से पूछताछ कर रही है।

मालूम हो कि मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इकबाल को ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बीते सोमवार देर शाम गिरफ्तार किया। 

बता दें कि इकबाल कासकर पर एक बिल्डर से उगाही की धमकी देने का आरोप है। इकबाल कासकर गैंग के कुछ लोगों ने एक बिल्डर को फोन पर धमकी देकर फिरौती की मांग की थी। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

इकबाल कासकर मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता है और प्रापर्टी का बिजनेस करता है। कहा जाता है कि इकबाल अपने भाई डॉन दाऊद इब्राहिम की धौंस देकर लोगों को धमकाता था लेकिन, कभी सीधे तौर पर वह पकड़ में नही आया। लेकिन, सबूत हाथ लगने के बाद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने सोमवार की रात इकबाल को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।

Leave a Reply