इस समय न देखें Mirror, होता है नुकसान
किसी भी घर में आईना महत्वपूर्ण निभाता है। आते-जाते पारिवारिक सदस्य उसमें स्वयं को निहारना पसंद करते हैं। बच्चों और यंगस्टर्स में ये आदत सबसे अधिक होती है। 24 घण्टे में से कुछ क्षण ऐसे होते हैं, जिस समय मिरर को निहारने से नुकसान होता है। नकारात्मकता हावी हो जाती है, जिसका प्रभाव आपके तन-मन और धन पर भी पड़ता है। सुबह उठते ही स्वयं का चेहरा कभी भी मिरर में न निहारें, नकारात्मक उर्जा का संचार होता है, जिससे घर-परिवार में कंगाली आ जाती है। सुबह के समय जब हम सो कर उठते हैं तो नेगेटिव ऊर्जा की मात्रा अधिक होती है। वॉश रूम के ठीक सामने दर्पण होने से हमारे साथ जो भी नेगेटिव ऊर्जा अंदर जाती है वह वापिस लौट कर घर में ही आती है। मिरर कुछ इस तरह लगाएं की उसका रिफ्लैक्शन वॉश रूम से बाहर की ओर न आए।
अगर घर में आईने को सही स्थान पर न लगाया जाए तो यह नुक्सान दे सकता है। आईना लगाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल। घर में लगा आईना दूर करेगा आप की समस्याएं
घर में किसी भी शयन कक्ष में दीवार के चारों चरफ आईने नहीं लगाने चाहिए इससे घर के सदस्यों में समस्याएं बढ़ सकती हैं।
शयन कक्ष में आईना इस प्रकार लगाएं ताकि उस आईने में आपका बैड नजर न आए।
आईना एेसी जगह लगाएं जिसमें घर का प्रवेश द्वार दिखाई न दें।
आईना बाथरूम के बीच वाली दीवार पर लगा सकते है। आईने की सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
घर में आईना उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। एेसा करने से आय में वृद्धि के साथ-साथ सभी संकट भी समाप्त हो जांएगे।
अगर आप अपने भाग्य में बृहत्तरकरण लाना चाहते है तो आईने को इस तरह लगाएं कि उसमें किसी शुभ वस्तु की छाया नजर आ रही हो।
टूटे हुए आईने को घर में न रखें इसे अशुभ माना जाता है। घर में आईना टूटते ही बनवाएं या नया खरीदें अन्यथा ये घर में कर्ज अथवा धन हानि करवाता है।
आईना घर में सही स्थान पर ही लगाना चाहिए नहीं तो घर के सदस्यों को कई शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।