उत्तर कोरिया के बाद ईरान ने दिखाया अमेरिका को ठेंगा, किया मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया के बाद ईरान ने भी अमेरिका को ठेंगा दिखाकर मिसाइल परीक्षण किया है। शनिवार को ईरान ने बताया कि उसने मीडियम रेंज की मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है। ईरान ने यह कदम अमेरिका के चेतावनी के बाद उठाया है। 

ईरानी मीडिया के पास मिसाइल परीक्षण की कुछ तस्वीरें भी है, जिसे शुक्रवार को सबसे पहले तेहरान मिलिट्री परेड में दिखाया गया। साथ ही स्टेट मीडिया के पास इस टेस्ट का वीडियो भी मौजूद है। 

हालांकि मीडिया के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ईरान ने यह परीक्षण कब किया है। आधिकारियों की मानें तो इसे जल्द ही टेस्ट कर लिया जाएगा। इससे पहले ईरानी मिसाइल परीक्षण ने चलते अमेरिका ने उस पर आरोप लगाया था कि वह तेहरान और प्रमुख शक्तियों के बीच 2015 परमाणु समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतवानी के बाद भी इस साल 6 परमाणु परीक्षण किए। साथ ही उसने अमेरिकी द्वीप गुआम को उड़ाने की धमकी भी दी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि अगर ईरान परीक्षण करता है तो अमेरिका उस पर नए प्रतिबंध लगा सकता है।

Leave a Reply