उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल

उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी है. यह मिसाइल होकेडो के उत्तरी क्षेत्र में प्रशांत महासागर में जाकर गिरी. इस घटना के बाद कोरियन प्रायद्वीप में तनाव है. यह मिसाइल सुबह छह बजे दागी गई. इसके बाद जापान के उत्तरी क्षेत्र में चेतावनी जारी कर दी गई और लोगों को बचाव के लिए कहा गया. मिसाइल 14 मिनट तक हवा में रही. इसे उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग के पास से छोड़ा गया.

जापान के सरकारी टीवी ने बताया कि उत्तर कोरिया की मिसाइल तीन हिस्सों में टूटकर जापान के तट से 1180 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर के पानी में गिर गई. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पत्रकारों से कहा, 'उत्तर कोरिया की यह लापरवाही भरी हरकत अभुतपूर्व, गंभीर और हमारे देश के लिए बड़ा खतरा है.'

जानकारों का कहना है कि यह मध्यम दूरी की ह्वासॉन्ग 12 मिसाइल थी. यह मिसाइल टेस्ट ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सालाना सैन्य अभ्यास हुआ है. 1998 के बाद ऐसा पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल छोड़ी है. उत्तर कोरिया ने इस साल फरवरी के बाद 14वीं बार मिसाइल का परीक्षण किया है.

Leave a Reply