उत्तर कोरिया ने नए मिसाइल टैस्ट को लेकर किया ये दावा

सियोल/वॉशिंगटन। रविवार को किए गए मिसाइल टेस्ट के बारे में उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि वो एक नए तरह का रॉकेट था जो बड़े परमाणु 'वॉरहेड' ले जाने में सक्षम है। आसमान की ओर दागा गया ये मिसाइल २००० किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। ७०० किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ये जापान के पश्चिमी सागर तट पर जाकर गिरा। उत्तर कोरिया ने सोमवार को कहा कि ये टैस्ट 'नए विकसित किए गए बैलिस्टिक रॉकेट की काबिलियत' को परखने के लिए था।संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों की एक और अवहेलना करके किए गए इस मिसाइल टेस्ट की दुनिया भर में आलोचना हुई है।

इस साल उत्तर कोरिया ने बार-बार मिसाइल टैस्ट किए हैं जिससे दुनिया भर में चिंता का माहौल है और अमरीका के साथ उसका तनाव बढ़ा है।हालांकि उत्तर कोरिया के सभी टेस्ट कामयाब नहीं रहे हैं। अमरीका और जापान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई है। उत्तर कोरियाई समाचार एजैंसी 'केसीएनए' ने सोमवार को कहा कि नए विकसित किए गए 'ह्वॉसॉन्ग-१२' का परीक्षण योजना के मुताबिक रहा।

एजैंसी के मुताबिक 'ह्वॉसॉन्ग-१२' मध्यवर्ती/लंबी दूरी तक मार करने वाला 'रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बैलिस्टिक रॉकेट' है। 

Leave a Reply