उत्तर भारत में कड़ी ठंड-कोहरा, श्रीनगर में पारा -4.5 डिग्री सेल्सियस, 72 उड़ानें और 62 ट्रेनें लेट
नई दिल्ली: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे रहने के साथ उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा के नारनौल में तापमान तीन डिग्री तक आ गया.
राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आसमान साफ रहा. हालांकि सुबह के समय कोहरे की चादर ने शहर के ज्यादातर हिस्सों को ढक रखा था. कोहरे की वजह से 72 उड़ानों और 62 ट्रेनों में विलंब हुआ.
शहर का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं, कश्मीर प्रखंड में ज्यादातर इलाकों में पारा चढ़ने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शीतलहर का प्रकोप बना रहा. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में लेह सबसे ठंडा स्थान रहा और यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब और हरियाणा में ठंड और घना कोहरा कायम रहने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
|
पंजाब में अमृतसर, लुधियाना और पटियाला का न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.4 डिग्री, 6.8 डिग्री और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का चलना जारी है और आगरा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आई और न्यूनतम 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ श्रीगंगानगर सबसे ठंडा स्थान रहा.
एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने जम्मू तवी-अजमेर और अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दीं, जबकि इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस सहित 12 अन्य ट्रेनें घने कोहरे के चलते विलंब से चल रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली सर्द हवाओं का चलना जारी है, क्योंकि सूखा मौसम के बावजूद न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के आसपास है.