एक्शन मोड में अाए नीतीश, भ्रष्टाचार के आरोपी MLA को जेडीयू ने निकाला

पटना: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी का नाम आने के बाद उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से बर्खास्त कर दिया गया है। मेवालाल वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड से विधायक थे। उनके खिलाफ विश्वविद्यालय के कुलपति रहने के दौरान नियुक्ति में हुई अनियमितता मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मेवालाल चौधरी 2015 के विधानसभा चुनाव में मुंगेर जिले के तारापुर सीट से जदयू विधायक चुने गए थे। बता दें कि कल ही जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान दिया था कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी।

2 दिन पहले राज्यपाल के अादेश पर वर्तमान कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने सबौर थाने में इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। केस के सूचक बीएयू के रजिस्ट्रार अशोक कुमार बने। इस कांड के अनुसंधानकर्ता डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार नियुक्त किए गए। सबौर थाना कांड संख्या 35/2017 भादवि की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, आदि के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच की जद में आनेवाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मुख्य आरोपित पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

Leave a Reply