एक्सप्लोसिव के साथ 3 अरेस्ट, पुलिस- एटीएस जांच में जुटी
ठाणे. महाराष्ट्र में छापे के दौरान ठाणे पुलिस को 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर मिले हैं। इस मामले में 3 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। फिलहाल पुलिस और एटीएस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी डीआर स्वामी ने बताया कि सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुम्ब्रा इलाके में एक घर पर छापा मारा था। इस छापे में 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 9 डेटोनेटर बरामद हुए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक्सप्लोसिव क्यों जमा किया गया था। एटीएस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।