ऐनिमेटेड विडियो बनाकर कतर के विमान पर मिसाइल हमला करने की धमकी दी

रियाद . सऊदी अरब ने एक ग्राफिक दृश्यों की मदद से तैयार किया गया एक विडियो जारी किया है। इसमें सऊदी का एक लड़ाकू विमान कतर के एक नागरिक विमान पर मिसाइल हमला करता हुआ नजर आ रहा है। खाड़ी देशों के बीच जारी तनाव को और गंभीर बनाते हुए सऊदी ने कतर को चेतावनी देने के लिए यह विडियो जारी किया। इस ऐनिमेटेड विडियो में पीछे से आ रहरी आवाज धमकी भरे अंदाज में कहती है कि अगर किसी अन्य देश का विमान उसके हवाई क्षेत्र से होकर गुजरता है, तो उस विमान को निशाना बनाने का उसे अधिकार है। 2 मिनट लंबे इस विडियो को सऊदी के अल-अरबिया न्यूज नेटवर्क पर दिखाया गया। इसमें रूस में निर्मित SU-30 फ्लैंकर कतर एयरवेज के एयरबस A320 को निशाना बनाता नजर आ रहा है। 

कुछ ही हफ्तों पहले सऊदी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन और कई अन्य देशों ने कतर के साथ अपने कूटनीतिक और आर्थिक रिश्ते तोड़ दिए थे। इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए इससे सभी तरह के संबंध तोड़ लिए थे। अब सऊदी द्वारा यह विडियो जारी किए जाने के बाद उसका कतर के साथ बना हुआ तनाव और गहराता नजर आ रहा है। जानकारों का कहना है कि कतर एजरवेज के नागरिक विमान पर हमला करने की चेतावनी दिखाकर सऊदी ने साफतौर पर दोहा को धमकी दी है। इसका एक मकसद लोगों को डराना भी है, ताकि वे कतर एजरवेज में यात्रा न करें। 

हवाई यात्रा से जुड़े विशेषज्ञों ने सऊदी के इस विडियो को सनसनीखेज बताते हुए कहा कि कतर के विमान को सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने का पूरा अधिकार है। विशेषज्ञों ने सऊदी चैनल द्वारा इस तरह के भड़काऊ विडियो का प्रसारण किए जाने को गैरजिम्मेदार और गलत रवैया बताया। यह विडियो ऐसे समय में आया है जब सऊदी अरब ने सालान हज यात्रा में जाने वाले कतर के नागरिकों को अपने यहां आने की इजाजत देते हुए अपनी सीमाएं खोल दीं। सऊदी के इस फैसले से उम्मीद जगी है कि शायद आने वाले दिनों में यह संकट खत्म हो जाए।

Leave a Reply