ओमप्रकाश चौटाला को बड़ा झटका, ईडी ने तीन शहरों में 3.68 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलाे) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी 3.68 करोड़ रुपये की चार संपत्तियां अटैच कर दी हैं। यह कार्रवाई उनके और अन्य के खिलाफ मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से साेमवार को बताया गया कि ओम प्रकाश चौटाला के 3.68 करोड़ रुपये के फ्लैट, प्लॉट, एक घर और जमीन को अटैच किया गया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई ओमप्रकाश चौटाला की दिल्ली, सिरसा और पंचकूला में स्थित संपत्तियों पर की गई है।
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 10 साल कैद की सजा काट रहे हैें। चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति व मनी लाॅन्ड्रिंग का केस लंबित है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज हुई FIR को लेकर हुई है। दरअसल सीबीआइ ने ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटों अभय चौटाला और अजय चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। उन पर 1993 से 2006 के बीच अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।
ईडी ने बयान में कहा है कि, 'चौटाला ने नई दिल्ली, पंचकूला में अचल संपत्तियों का अधिग्रहण किया और अघोषित स्रोतों से प्राप्त धन से हरियाणा के सिरसा में एक आवासीय भवन भी बनाया। जांच में यह भी पता चला कि चौटाला विभिन्न विवादित संपत्तियों के इस मामले में सीधे तौर पर शामिल थे। उन्होंने 2005 और 2009 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दायर हलफनामे में अर्जित संपत्तियों का भी खुलासा किया था और विवादित संपत्तियों को अविवादित बताया था।