ओसामा की तरह पाकिस्तान में एक और ऑपरेशन करने की तैयारी में था US

वाशिंगटन. पाकिस्तान में आतंकी गुट हक्कानी नेटवर्क के बंधक रहे यूएस-कनाडाई दंपती की रिहाई को लेकर नया खुलासा हुआ है। बंधकों को रिहा कराने के लिए अमेरिकी सेना के सील कमांडो ठीक वैसी ही कार्रवाई करने की तैयारी में थे, जैसी कार्रवाई 2011 में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आखिरी समय में इस प्लान को बदल दिया गया और अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान को इस दंपती को रिहा कराने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी। नेवी सील के 6 कमांडो की टीम तैयार की गई थी…

 

– रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के ड्रोन से आतंकी कैंप में एक महिला और उसके 3 बच्चों को देखा गया था। 

– इस महिला को 5 साल पहले अफगानिस्तान में अगवा हुई अमेरिकी महिला कैटलन कोलमैन बताया गया। इसके बाद अमेरिकी नेवी सील के 6 कमांडो की टीम तैयार की गई। 

– हालांकि, कुछ आशंकाओं के कारण यह ऑपरेशन रोक दिया गया। कुछ दिन बाद आतंकी बंधक परिवार को आतंकी कैंप से पाकिस्तान के कबाइली इलाके में ले गए। यह सीआईए की नजर में आ गया। 

– इसके बाद पाकिस्तान पर बंधक परिवार को छुड़ाने का दबाव बनाया गया। लादेन को लाहौर में 2011 में अमेरिकी नेवी सील ने मार डाला था। इससे पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। – ऐसी स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान की सेना ने बंधक कैटलन कोलमैन, उसके पति जोशुआ बोयले, इनके तीन बच्चों को 11 अक्टूबर को रिहा कराया था।

अफगानिस्तान टूर के दौरान आतंकियों ने कर लिया था अगवा

– कैटलन और बॉयले 2012 में अफगानिस्तान टूर पर थे। इसी दौरान आतंकियों ने इन्हें अगवा कर लिया था।

– आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने के समय कैटलन प्रेग्नेंट थी। इसके बाद आतंकियों के कब्जे में ही कैटलन ने दो और बच्चों को जन्म दिया।

– कपल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, इन्हें आतंकियों ने अफगानिस्तान में अलग-अलग जगह रखा। कैटलन कई आतंकियों से रेप का शिकार हुईं और कई बार उनका गर्भपात भी करवाया गया।

– मारपीट के अलावा उन्हें कई-कई दिनों तक भूखा रखा जाता था। इसके अलावा दोनों को मुस्लिमों की वेशभूषा में ही रहने पर मजबूर किया गया। आर्मी ने जब इन्हें आतंकियों के चंगुल से आजाद करवाया, तब कैटलन बुर्के में ही थी।

Leave a Reply