कजाकिस्तान: अस्ताना में मोदी-शरीफ ने मिलाया हाथ, PM ने पूछा नवाज का हाल

अस्ताना: भारत-पाकिस्तान के बीच चरम तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच गुरुवार को अनौपचारिक मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर अस्ताना आपेरा में कंसर्ट के दौरान दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ और मोदी ने शरीफ से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गत महीने शरीफ की लंदन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने उनकी मां और अन्य परिजनों के बारे में भी पूछताछ की। दोनों नेताओं का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।

क्या मोदी और शरीफ की द्विपक्षीय बैठक होगी
इससे पहले, यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी और शरीफ की द्विपक्षीय बैठक होगी तो इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, ‘‘हमारा रुख नहीं बदला है। उनकी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं है। हमारी तरफ से भी कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि पी.एम. मोदी शंघाई शिखर सहयोग (एस.सी.ओ.) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कजाखिस्तान की 2 दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। शरीफ से मुलाकात से पूर्व मोदी ने यहां कजाखिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को विस्तार देने के संबंध में चर्चा की। पी.एम.ओ. इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मोदी और नजरबायेव की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने परस्पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा दिए जाने के संदर्भ में चर्चा की।

Leave a Reply