करतारपुर कॉरिडोरः उद्घाटन समारोह में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को न्योता देगा पाकिस्तान

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को न्योता भेजेगा। एक वीडियो संदेश जारी कर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर एक महत्वपूर्ण परियोजना है, प्रधानमंत्री इमरान खान की इसमें व्यक्तिगत रुचि है।
उनसे विचार के बाद पाकिस्तान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता देने का फैसला किया है। पाकिस्तान सरकार चाहती है कि डॉ. मनमोहन सिंह इस अवसर पर सिखों का प्रतिनिधित्व करें। पाकिस्तान सरकार डॉ. मनमोहन सिंह का बहुत सम्मान करती है। जल्दी ही डॉ. मनमोहन सिंह को लिखित न्योता भेजा जाएगा।

साथ ही कुरैशी ने दुनिया भर के सिखों को भी इस उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया है। करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट के पाकिस्तानी अधिकारी आतिफ मजीद के अनुसार भारत से पाकिस्तान के करतारपुर तक की वीजा मुक्त सीमा का उद्घाटन नौ नवंबर को होगा। 12 नवंबर को सिख धर्म के संस्थापक बाबा श्री गुरु नानक देव जी की 550वें प्रकाश पर्व से पहले इसका उद्घाटन हो जाएगा। पाकिस्तान ने भारत के 5 हजार सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों की अनुमति दे रखी है।

 

Leave a Reply