कश्मीर उपचुनाव में हिंसा, पाकिस्तान को मिला भारत विरोध का मौका

कश्मीर उपचुनाव में हिंसा भड़कने के साथ पाकिस्तान को एक बार फिर भारत विरोधी राग अलापने का मौका मिल गया। पाकिस्तान ने श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए रविवार हुए उपचुनाव में हिंसा के दौरान आठ लोगों के मारे की घटना की निंदा की है। इसके अलावा पड़ोसी मुल्क ने इस उपचुनाव को 'ढोंग' भी करार दिया है।

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर भारत पर आरोप लगाए हैं। इस बयान में कहा गया है, 'सरताज अजीज नकली भारतीय संसदीय चुनावों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भारतीय सेना की 'गोलीबारी' में आठ युवकों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हैं, इसमें 12वीं कक्षा का एक छात्र भी शामिल है।' बयान में कहा गया है कि भारत कश्मीर के लोगों के 'मूलभूत मानवाधिकारों को नकार रहा है।'

श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में रविवार को उपचुनाव के दौरान हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अलगावादियों ने जम्मू-कश्मीर में दो दिनों तक बंद की अपील जारी की है। बडगाम जिले में मतदान केंद्र पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को गोली चलानी पड़ी। इस दौरान 39 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें चुनावी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी भी शामिल हैं।

श्रीनगर सीट पर उपचुनाव में केवल 6.5% वोटिंग हुई है। श्रीनगर से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसद्दुक हुसैन सईद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार जी. ए. मीर से है, जिन्हें राज्य में विपक्षी दल नैशनल कांफ्रेंस का भी समर्थन भी मिला हुआ है।

Leave a Reply