कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी का एनकाउंटर, PAK की करंसी मिली

श्रीनगर.नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रविवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया। यह आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। उसके पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करंसी मिली है। खबर है कि इस इलाके में अभी दो आतंकी मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी की 9 पैरा, सीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आतंकियों को घेर लिया। उन्हें सरेंडर करने को कहा गया तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एनकाउंटर अभी भी जारी है।

11 अक्टूबर को 2 गरुड़ कमांडो हो गए थे शहीद

– इससे पहले 11 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में इंडियन एयरफोर्स की गरुड़ फोर्स के 2 कमांडो शहीद हो गए थे। 2 आतंकी भी मारे गए थे।

– 1990 में घाटी में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था कि एनकाउंटर में गरुड़ फोर्स के कमांडो शहीद हुए थे।

– इससे पहले 2 जनवरी 2016 को पंजाब में पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में इसी फोर्स का एक कमांडो शहीद हुआ था।

एक आतंकी पाकिस्तानी, दूसरा लोकल

– जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के मुताबिक मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी था, जबकि दूसरा लोकल सिटीजन था। पाक आतंकी की पहचान अली उर्फ अबु माज के रूप में हुई थी, लोकल आतंकी का नाम नसरुल्लाह मीर था। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।

– बता दें कि इससे दो दिन पहले ही घाटी के बारामूला में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर उमर खालिद मारा गया था। वह पिछले हफ्ते बीएसएफ कैम्प पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। उसी दिन शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।

घाटी में 275 आतंकी एक्टिव

– कश्मीर में इस वक्त करीब 275 आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें से 250 तो सिर्फ पीर पंजाल रेंज में हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

– सूत्रों के मुताबिक, 2017 में 291 आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। इनमें से 80 कामयाब हो गए। इस साल 3 अक्टूबर तक सेना ने 150 टेरेरिस्ट्स ढेर किए हैं।

कश्मीर में हर दिन हुई एक आतंकी वारदात

– कश्मीर और आतंकवाद पर होम मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, कश्मीर में 7 महीनों में औसतन हर दिन एक आतंकी वारदात हुई है। रिपोर्ट में कहा गया कि 7 महीनों में मारे गए आतंकियों की तादाद 109 है, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2016 में 150 आतंकी मारे गए थे, लेकिन ये आंकड़ा पूरे साल का था।

– रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पिछले साल हुई आतंकी वारदातों से तुलना करें तो इस साल 23 जुलाई तक इनमें 25 पर्सेंट तक का इजाफा भी दर्ज किया गया है। 1 जनवरी से लेकर 23 जुलाई के बीच घाटी में 184 आतंकी वारदात हुई हैं।

– पिछले साल इसी दौरान ऐसी 155 वारदात हुई थी, जबकि 2016 में ऐसी कुल 322 आतंकी वारदात हुई थी। 2015 में 208 और 2014 में ऐसी 222 आतंकी वारदात हुई थी।

Leave a Reply