काबुल पहुंचते ही अमरीकी रक्षा मंत्री पर 30 रॉकेट से हमला

काबुल। अफगानिस्तान दौर पर पहुंचे अमरीकी रक्षामंत्री जिम मैटिस व नाटो के नेता जेन्स स्टॉलबेनबर्ग  के काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने ही उन पर रॉकेट से हमला हो गया।  हालांकि अमरीकी रक्षा मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।  जिम मैटिस के पहुंचने के बाद काबुल हवाईअड्डे के पास करीब 30 रॉकेट से हमला किया गया।

हमले के बाद पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया। यहां से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। न्यूज एजैंसी एएफपी के मुताबिक हामिद करजई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जिम मैटिस की फ्लाइट लैंड करने के कुछ देर बाद ही यहां एक रॉकेट आकर गिरी। इसके बाद देखते ही देखते करीब 30 रॉकेट यहां आकर गिरे।  हमले की अभी तक किसी आंतकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply