किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना नया फैशन बन गया है: चुनाव आयुक्त

गुजरात राज्यसभा चुनाव में चुनाव आयोग के दो बागी विधायकों की क्रॉस वोटिंग रद्द करने के बाद अब चुनाव आयुक्त ने किसी भी तरह से चुनाव जीतने के चलन का मुद्दा उठाया है.  चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कहा, 'मैं दुनिया में बहुत जगह जाता हूं और वहां पर सभी देश के चुनाव आयुक्त मुझसे भारत के चुनाव के बारे में जानने के लिए बहुत उत्सुक दिखते हैं.'

रावत ने कहा कि आज हर पार्टी अपने उम्मीदवार और उसके क्षेत्र में बहुत पैसा खर्च करती है. हम लोग इस बात को भी ध्यान में रखते हैं कि जो पार्टियां न्यूज चैनल रखती हैं वो उसका गलत इस्तेमाल न करें. नेताओं के लिए हर हाल में चुनाव जीतना पहली शर्त बन गई है. चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के कार्यक्रम 'चुनाव और राजनीतिक सुधारों पर परामर्श' में कहीं.

किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना फैशन

चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि अभी के समय में किसी भी कीमत पर बिना किसी शर्त के चुनाव जीतना नया फैशन सा बन गया है. देश भर में चुनाव जीतने की होड़, पार्टियों और उम्मीदवारों के रुख को देखते हुए लगता है कि देश में वोट और वोटर के महत्व को फिर से समझने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी पनपता है जब चुनाव भय मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी होता है. कुछ लोग चुनाव जीतने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं. उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए धनबल, बाहुबल का भी प्रयोग करते हैं.

ऐसे में चुनाव आयोग कोशिश करता है कि किसी तरह पैसे, बल और जोर जबरदस्ती का प्रयोग चुनाव में न हो और अगर होता है तो हम उस पर कार्यवाही करते हैं.

Leave a Reply