कुछ ही देर में मोदी सरकार देगी जनता काे सबसे बड़ा गिफ्ट!
नई दिल्ली: अगर आप बीमार है और आपके पास अस्पताल में इलाज करवाने के पैसे नहीं है, तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मोदी सरकार कुछ ही देर में ऐसी नेशनल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी दे सकती है, जिसके तहत जेब में पैसा ना होने के बावजूद हर मरीज को इलाज मिलेगा। दरअसल, आज शाम कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक होने वाली है, जिसमें इस पॉलिसी को मंजूरी मिलने की संभावना है।
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज
बताया जा रहा है कि इस नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत हर किसी को इलाज की सुविधा दी जाएगी। किसी भी मरीज का इलाज करने से इंकार नहीं किया जा सकेगा और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा होगी। वहीं उम्मीद है कि इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ाया जा सकता है जो जनवरी से लागू हो सकता है। टैक्स फ्री ग्रैच्युटी की सीमा भी 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो सकती है। कैबिनेट की इस अहम बैठक में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने और हंडिया-बनारस हाइवे को 6 लेन बनाने का फैसला भी लिया जा सकता है।