कुवैत ने पाक समेत पांच मुस्लिम देशों के नागरिकों पर लगाया बैन!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नकशेकदम पर चलते हुए अब कुवैत ने भी पांच मुस्लिम देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कुवैत की प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है।
संयुक्त अरब अमीरात की वेबसाई अल मसदार न्यूज के हवाले से कहा गया है कि कुवैत सरकार ने अप्रवासियों से अपील की है कि लोग यहां आने के लिए वीजा के लिए आवेदन न दें।
कुवैत ने जिन पांच देशों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें – सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान हैं। अमेरिका के बाद कुवैत द्वारा इस्लामिक देशों पर बैन लगाना धार्मिक कट्टरता के नाम पर हो रही आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने का बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
इससे पहले कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को रोकने के लिए लिए अमेरिका ने इराक, सीरिया, ईरान, सुडान, लीबिया और यमन पर 90 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने दुनियाभर से आ रहे शरणार्थियों पर 120 दिन के लिए रोक लगा दी है।
वहीं पाकिस्तानी मीडिया में ऐसी खबरों को खंडन किया गया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत ने कहा है कि कुवैत सरकार ने पाकिस्तान पर वीजा बैन नहीं लगाया है।
राजदूत गुलाम दस्गीन ने कहा कि सोशल मीडिया में पाकिस्तान पर बैन लगाने की चल रही खबरें आधारहीन हैं।