कृति सैनन ने वरुण धवन को कहा झूठा
बालीवुड अभिनेत्री कृति सैनन और अभिनेता वरुण धवन एक-दूसरे के बीच एक क्रेजी फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करते है। हाल ही में कृति ने सोफी चौधरी के फिटनेस शो 'वर्क इट अप' में शिरकत की। इस दौरान कृति ने अपने कुछ फेवरेट एक्सरसाइज प्रैक्टिस करने के साथ-साथ फिल्म 'दिलवाले' में उनके सह-कलाकार वरुण के बारे में भी बात की। इस बीच सोफी ने कृति को बताया कि जब उन्होंने वरुण से पूछा था कि वह कृति के बारे में कोई ऐसी बात बताए जो किसी और को नहीं पता हो। इस पर वरुण ने कहा था कि मैं क्या गप दूं। उसने 'दिलवाले' में वर्कआउट ही नहीं किया। वहीं, सोफी से वरुण के इस जवाब को सुनते ही कृति ने उन्हें 'झूठा' बताया। कृति ने कहा, "कितना बड़ा झूठा है। मैं वर्कआउट करती थी। मुझे याद है कि कभी-कभार तो हम साथ में ऐसा करते थे।"