केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे, कहा- वाे चेला कहलाने लायक नहीं

महाराष्ट्र: दिल्ली एमसीडी चुनाव में अाम अादमी पार्टी काे मिली करारी हार पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। एक न्यूज चैनल काे दिए इंटरव्यू में अन्ना ने कहा, उन्होंने अब केजरीवाल को सलाह देना छोड़ दिया है, क्योंकि उनके दिमाग में पैसा और सत्ता बैठी है। वह मुझे गुरु कहता है लेकिन वो मेरा चेला होने के काबिल नहीं है। इसीलिए वो मुझे कभी फोन नहीं करता और मैंने भी उसे कभी फोन नहीं किया। उसका गुरु कहलाना मेरे लिए अपमान जैसा है।

केजरीवाल पर राइट टू रिकॉल
एक समय था जब अन्ना और केजरीवाल मिलकर 'राइट टू रिकॉल' की वकालत किया करते थे। लेकिन अब हजारे मानते हैं कि ये अधिकार सबसे पहले दिल्ली सरकार पर लागू होना चाहिए। उन्होंने इस मामले में दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन की मिसाल दी, जिन्होंने हार का जिम्मा लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। अन्ना हजारे की मानें तो उन्होंने केजरीवाल को चेताया था कि पार्टी में चरित्रवान लोगों को परखना आसान नहीं होगा। लेकिन आम आदमी पार्टी ने बिना सोचे समझे सदस्यता अभियान चलाया। इसी का नतीजा है कि केजरीवाल के कई मंत्री संगीन आरोपों के घेरे में हैं। हजारे ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गाड़ी, बंगले जैसी सुविधाएं ना लेने की बात कही थी। लेकिन वो इस पर खरे नहीं उतरे। उनके मुताबिक दिल्ली के सीएम को कुर्सी का नशा हो गया है।

Leave a Reply