कैंसर पीड़ित हिंदू को दिया मोहर्रम जुलूस का पैसा

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। यहां पुरातन मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला। जुलूस के लिए इकट्ठा किए पैसे पड़ोस में रहने वाले कैंसर पीड़ित हिंदू को इलाज के लिए दे दिए।

दरअसल, खड़गपुर में हर वर्ष पुरातन बाजार के समाज संघ क्लब की तरफ से मोहर्रम के जुलूस के लिए करीब 50 हजार रुपए की राशि जुटाई जाती है। पर, इस साल इस पैसे को मोहर्रम जुलूस पर लगाने की बजाए क्लब ने कैंसर पीड़ित अबीर भुनिया को यह राशि सौंपने का फैसला लिया है। फिलहाल संगठन की तरफ से भुनिया को 6 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। 35 वर्षीय भुनिया की मोहल्ले में मोबाइल की दुकान है। कोलकाता के सरोज गुप्ता कैंसर संस्थान में अबीर का इलाज चल रहा है। उनके इलाज में करीब 12 लाख रुपए की जरूरत है।

समाज संघ के सचिव अमजद खान ने कहा, 'मोहर्रम का जुलूस तो हम हर वर्ष आयोजित कर सकते हैं लेकिन इस समय हमारी प्राथमिकता अबीर का जीवन बचाना है। '
मोहर्रम कमिटी के एक अन्य सदस्य मोहम्मद बिलाल ने कहा, 'अबीर अभी कैंसर से जुझ रहे हैं। ऐसे में हम सभी को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। बिलाल ने कहा कि हम दूसरों की सहायता करेंगे तो भगवान भी हम पर खुश होंगे।'

पड़ोसियों से मिले इस अपनत्व और सहयोग से अबीर बेहद अभिभूत हैं। अबीर ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि मैं इस बीमारी से उबर पाऊंगा या नहीं लेकिन पड़ोसियों ने मेरे लिए जो भी किया है मैं ताउम्र उनका अहसानमंद रहूंगा।'

Leave a Reply