कोच सालाजार पर प्रतिबंध
लॉस एंजिल्स । मो फराह और गेलेन रुप जैसे स्टार ओलंपियन एथलीटों को कोचिंग देने वाले एथलेटिक्स कोच अल्बर्टो सालाजार पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) की चार साल की जांच और लंबी कार्यवाही के बाद 61 साल के सालाजार को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही यूएसएडीए ने साथ ही कहा कि सालाजार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे कई एथलीटों का उपचार करने वाले टेक्सास के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट जैफ्रे ब्राउन को भी चार साल के लिए निलंबित किया गया है।